राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेल मैदान से खिलाड़ी दूर... चूरू में ₹95 लाख से बना था इंडोर स्टेडियम, 2013 से खिलाड़ी कर रहे इसके शुरू होने का इंतजार - राजकीय लोहिया कॉलेज चूरू

अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिभाएं देने वाले चूरू जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन यहां संसाधन होते हुए भी खिलाड़ी खेल मैदान से दूर है. यहां खेल प्रतिभाओं को आगे लाने की बजाय जिम्मेदारों की ढिलाई इन्हें पीछे धकेलने का काम कर रही है. राजकीय लोहिया कॉलेज के परिसर में 95 लाख की लागत से बना इंडोर स्टेडियम शुरू होने से पहले ही बंद जैसी स्थिति में पहुंच चुका है. रख-रखाव के अभाव में स्टेडियम बदहाली का शिकार हो रहा है. कॉलेज को करोड़ों का बजट मिलने के बावजूद संसाधनों के अभाव में यह इंडोर स्टेडियम साल 2013 में बनने के बाद से ही अनुपयोगी पड़ा है.

जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते बंद पड़ा है 95 लाख से बना इंडोर स्टेडियम

By

Published : Jul 3, 2019, 2:45 AM IST

चूरू.राजकीय लोहिया कॉलेज, जहां साधारण परिवेश और अभावों की बहुलता से अपने हौसले के दम पर संघर्ष कर इतिहास रचने वाले खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. यहां अभी करीब 8000 से ज्यादा स्टूडेंट्स इस कॉलेज में अध्ययनरत है.

जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते बंद पड़ा है 95 लाख से बना इंडोर स्टेडियम

इन विद्यार्थियों में कई खेल प्रतिभाएं भी है, लेकिन सुविधाओं के अभाव के चलते यह खिलाड़ी खेल से विमुख हो रहे हैं. खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए राजकीय लोहिया कॉलेज कैंपस में इंडोर स्टेडियम सरकार द्वारा बना तो दिया गया, लेकिन इस स्टेडियम का खिलाड़ियों को कोई लाभ नहीं मिल पाया है.

2013 से ही बंद पड़ा है
चूरू के लोहिया कॉलेज में वर्ष 2013 से बना यह इंडोर स्टेडियम बंद ही पड़ा है. 118 फीट लंबे और 75 फीट चौड़े इस बंद पड़े इंडोर स्टेडियम में 3 बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस, वेट लिफ्टिंग, कैरम, चेस, हॉकी, रेसलिंग, कुश्ती, एथलेटिक्स आदि खेल गतिविधियां संचालित होनी थी. बड़ा हॉल होने के कारण यहां कॉलेज के अन्य कार्यक्रम व सेमिनार भी हो सकते थे, लेकिन कॉलेज प्रशासन की विमुखता या यूं कहें कि लापरवाही के चलते राजकीय लोहिया कॉलेज के इस स्टेडियम का काम अटका पड़ा है.

अभी इसमें फर्श और बिजली फिटिंग का कार्य शेष है. इस स्टेडियम को खोले जाने की मांग स्टूडेट्स द्वारा कई बार की जा चुकी है. ज्ञात रहे कि यह इंडोर स्टेडियम लोहिया कॉलेज खेल ग्राउंड में बनना था, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते इसे कॉलेज छात्रावास के सामने बनवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details