राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: सरदारशहर की 63 ग्राम पंचायतों में बुधवार को होगा मतदान - केंद्रीय विद्यालय

चूरू के सरदारशहर की 63 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी को मतदान होंगे. जिसको लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सरदारशहर पंचायत समिति में कुल 575 वार्डों में से 407 पंचो का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है और बुधवार को 162 वार्डों में पंचों के लिए मतदान होगा.

सरदारशहर पंचायत समिति, churu latest news
सरदारशहर की 63 ग्राम पंचायतों में बुधवार को होगा मतदान

By

Published : Jan 28, 2020, 7:25 PM IST

चूरू (सरदारशहर).जिला पंचायती राज संस्था आम चुनाव 2020 के तहत जिले की सरदारशहर पंचायत समिति क्षेत्र में बुधवार को पंचों और सरपंचों के निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय से दूसरे प्रशिक्षण के बाद मतदान सामग्री लेकर मतदान दलों ने रवानगी ली. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक भी केंद्रीय विद्यालय पहुंचे और मतदान दलों को चुनावी जानकारियां दी.

सरदारशहर की 63 ग्राम पंचायतों में बुधवार को होगा मतदान

बता दें कि सरदारशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच पदों के लिए बुधवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मतदान के तत्काल बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे.

पढ़ें- चूरू के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शैक्षिक किशोरी बाल मेला का आयोजन

जानकारी के अनुसार सरदारशहर ब्लॉक में 63 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्वाचन हेतु 243 बूथ बनाए गए हैं. सरदारशहर पंचायत समिति में कुल 575 वार्डों में से 407 पंचो का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है और 162 वार्डों में पंचों के लिए मतदान होगा. साथ ही 6 वार्डों में एक भी नामांकन पत्र दर्ज नहीं होने के कारण मतदान नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details