चूरू. जिले की सुजानगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान होना है. दो लाख 75 हजार मतदाता यहां 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे तो कांग्रेस, भाजपा और रालोपा के बीच यहां त्रिकोणीय मुकाबला बन रहा है. जिला प्रसाशन ने यहां मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है.
जिला निर्वाचन अधिकारी सांवरमल वर्मा ने बताया कि उपचुनाव के लिए 418 मतदान बूथ बनाए गए है और 57 ऐसे मतदान केंद्र हैं जो संवेदनशील है जिनमें पर्याप्त पुलिस जाब्ते की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो होमगार्ड्स और एक पुलिस का जवान तैनात रहेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीन या तीन से अधिक मतदान बूथ है उन केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है. उन्होंने बताया कि 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर पुलिस ऑफिसर रहेंगे और 5 एरिया मजिस्ट्रेट लगाएं गए है जो एरिया पुलिस ऑफिसर के साथ राउंड लेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र के बाहर मेडिकल हेल्थ विभाग से जुड़ा व्यक्ति मतदाता का थर्मल स्कैनर से टेम्प्रेचर जांचेगा और अंदर प्रवेश देगा.
11 वैकल्पिक दस्तावेजों के जरिए कर सकेगा पंजिकृत मतदाता मतदान
सुजानगढ़ विधानसभा में कुल दो लाख 75 हजार 545 मतदाताओं में से एक लाख 46 हजार 722 पुरुष और एक लाख 31 हजार 823 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेगी. बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित वैकल्पिक 11 दस्तावेजों के जरिए पंजिकृत मतदाता मतदान कर सकेगा.