चूरू. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में शुक्रवार को जिले की सुजानगढ़ और बीदासर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान है. बीदासर और सुजानगढ़ की ग्राम पंचायतों में 61 सरपंचों और 208 वार्ड पंचों के लिए वोट डाले जाएंगे.
सुजानगढ़ और बीदासर की 61 पंचायतों में मतदान सुजानगढ़ में 34 और बीदासर में 27 ग्राम पंचायतों में नए सरपंच चुने जाएंगे. इसी तरह बीदासर में 99 और सुजानगढ़ में 109 वार्ड पंच चुने जाएंगे. दोनों जगह की ग्राम पंचायत के चुनाव के लिए 263 बूथ बनाए गए हैं.
मतदान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी और इसके बाद भी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. जिसके बाद 18 जनवरी को इन्हीं पंचायतों में उपसरपंच पद के लिए चुनाव होंगे.
पढ़ें- पंचायत चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान आज, 2726 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट
सुजानगढ़ में 870, बीदासर में 650 मतदानकर्मी
सुजानगढ़ क्षेत्र में आरओ सहित कुल 870 कर्मचारी मतदान करवाएंगे. यहां 145 मतदान दल बनाए गए है. बीदासर में 650 कर्मचारी मतदान सम्पन्न करवाएंगे. बीदासर में 118 मतदान दल गठित किए गए हैं.
सुजानगढ़ और बीदासर पंचायत समिति की 10 नई ग्राम पंचायतों में पहली बार सरपंच चुने जाएंगे. सुजानगढ़ की न्यामा, गेड़ाप, कोलासर, धातरी और मगरासर में नए सरपंच बनेंगे. बीदासर की रेड़ा, ज्याक, बेरासर, ढाणी स्वामियान और सारंगसर में पहली बार सरपंच बनेंगे.
सवेंदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष नजर
सुजानगढ़ और बीदासर दोनों पंचायत समितियों में 10-10 बूथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील हैं. इन बूथों पर वीडियोग्राफी की जाएगी. यहां विशेष पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. हर बूथ पर पांच सशस्त्र सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं.