राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का शुभारंभ - churu news

चूरू में 15 अक्टूबर तक चलने वाले मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सोकरिया ने किया. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में पोस्टर का विमोचन भी किया गया. इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

Voter protest program Churu, चूरू खबर

By

Published : Sep 2, 2019, 2:46 AM IST

चूरू.जिले में 15 अक्टूबर तक चलने वाले मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वोटर मतदाता सूची का सत्यापन वोटर हेल्पलाइन, मोबाइल ऐप, एन.वी.एस.पी पोर्टल और ई मित्र केंद्रों पर जाकर कर सकते हैं.

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का शुभारंभ

पढ़ें- CM गहलोत ने की कल्याण सिंह से मुलाकात, नए गवर्नर कलराज मिश्र को दी शुभकामनाएं

उन्होंने यह भी बताया कि बूथ लेवल अधिकारी की ओर से भी मतदाता सूची में रजिस्टर्ड मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा. इस दौरान मतदाताओं के घरों का जीपीएस भी लिया जाएगा.

पढ़ें- हरियाणा में है देश की दूसरी सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा, मूर्तिकारों ने 10 साल मेहनत कर बनाई 72 फुट ऊंची प्रतिमा

वहीं सत्यापन के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों की ओर से मृत मतदाताओं और स्थानांतरित मतदाताओं, परिवारों का भी सत्यापन किया जाएगा. इस दौरान अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2019 के संदर्भ में मतदाता सूची में पंजीकरण से शेष रहे मतदाताओं और 1 जनवरी 2020 के संदर्भ में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का चिन्हीकरण भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details