राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन, कलेक्टर ने कहा- लोकतंत्र में अपना योगदान दें युवा - निर्वाचन प्रक्रिया

चूरू के सूचना केंद्र में आयोजित मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का गुरुवार को उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक ने सभी युवाओं से अपील की कि उन्हें मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करवाकर मतदान के जरिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई.

चूरू की खबर, Churu news
मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन

By

Published : Jan 23, 2020, 10:14 PM IST

चूरू.जिले के सूचना केंद्र में आयोजित मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का गुरुवार को उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था के बेहतरीन संचालन के लिए युवाओं की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसलिए युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करवाकर मतदान के जरिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए.

मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन

जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक ने कहा कि 18 साल आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक युवा को संबंधित क्षेत्र में बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा कर मतदान का अधिकार प्राप्त करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया दुनिया की सबसे बेहतर शासन प्रणाली मानी जाती है. क्योंकि इसमें प्रत्येक मतदाता को अपने पसंद के जनप्रतिनिधि चुनने का हक मिलता है.

पढ़ें- चूरू: बाल संप्रेषण गृह से तीन बाल अपचारी फरार, सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रत्येक नागरिक का भी दायित्व है कि वह अधिक से अधिक सक्रियता के साथ लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपना योगदान दें और ना केवल स्वयं मतदान करें अपितु दूसरे लोगों को भी सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित करें. उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में मतदाता सूची मतदान, ईवीएम, वीवीपैट निर्वाचन का महत्व स्वीप गतिविधियां सहित राज्य और भारत निर्वाचन आयोग की निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराई गई है.

उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं और छात्रों को इस प्रदर्शनी का अवलोकन करना चाहिए. इस दौरान जिला कलेक्टर संदेश नायक ने सभी उपस्थित अधिकारियों को मतदान की शपथ दिलाई. साथ ही बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में ये प्रदर्शनी 25 जनवरी तक खुली रहेगी, जिसका कोई भी अवलोकन कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details