चूरू. दो मई को होने वाली सुजानगढ़ उपचुनाव की मतगणना कोरोना महामारी के साए में होगी. जिला प्रशासन से मतगणना को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है. चूरू की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे मतगणना स्थल का जायजा लेने उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर मीणा ने इस दौरान ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि 30 राउंड में मतगणना संपन्न होगी और शाम चार बजे तक नतीजे आ जाएंगे.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर मीणा ने बताया कि मतगणना 14 टेबलों पर होगी. जिनमे सात टेबल आर ओ और सात टेबल एआरओ के कक्ष में होगी. मतगणना कक्ष तैयार कर लिए गए है. साथ ही सुरक्षा संबंधी सभी पहलुओं और कोविड-19 की दो मई को होने वाली मतगणना में संपूर्ण पालना कैसे करवाए जाए, इस पर भी तैयारियां चल रही है. उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर ऑक्सीजन सिलेंडर लगी एक 108 एंबुलेंस होगी और एक क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था होगी. जिससे मतगणना स्थल पर आने वाले प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी की थर्मल स्क्रिनिंग की जाए और टेम्परेचर अधिक होने पर उक्त कार्मिक को क्वॉरेंनटाइन किया जाए. उन्होंने बताया कि परिणाम ऑनलाइन करने का रिहर्सल किया गया और ऑब्जर्वर की उपस्थिति में विविपैट का रिहर्सल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें.चूरूः हथियारों के साए में सांस की आस...जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर स्टॉक रूम के बाहर SI तैनात
त्रि स्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना