चूरू.भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सोमवार को चूरू जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने राजस्थान में गहलोत सरकार की ओर से CAA लागू नहीं करने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री या तो बहुत भोले हैं या तो उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि वे खुद तत्कालीन गृहमंत्री पी चिदंबरम से भारत आए पाकिस्तान के हिंदुओं और सिक्खों को नागरिकता देने की मांग कर चुके है.
पूनिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी साल 2003 में राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता के नाते यह मांग उठा चुके है. भाजपा की ओर से देश को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर दिए गए अशोक गहलोत के बयान पर पूनिया ने कहा कि भारत में हर धर्म के लोग रहते है. इसके साथ ही कहा कि वाजपेयी सरकार और 5 साल की मोदी सरकार के कार्यकाल में किसी को कोई तकलीफ नहीं हुई. अब कांग्रेस बांटने की राजनीति कर रही है और भाजपा का काम बांटने का नहीं है.