राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत खुद पाकिस्तान के हिंदुओं और सिक्खों को नागरिकता देने की मांग कर चुके हैंः सतीश पूनिया - पी चिदंबरम

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सोमवार को चूरू जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने CAA पर मुख्यमंत्री गहलोत के दिए गए बयान पर कहा कि लगता है कि सीएम भूल गए है कि या उनको याद ही नहीं है कि गहलोत ने खुद तत्कालीन गृहमंत्री पी चिदंबरम से भारत आए पाकिस्तान के हिंदुओं और सिक्खों को नागरिकता देने की मांग कर की थी.

Churu news, चूरू की खबर
CAA को लेकर सतीश पूनिया ने गहलोत पर साधा निशाना

By

Published : Dec 23, 2019, 11:22 PM IST

चूरू.भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सोमवार को चूरू जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने राजस्थान में गहलोत सरकार की ओर से CAA लागू नहीं करने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री या तो बहुत भोले हैं या तो उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि वे खुद तत्कालीन गृहमंत्री पी चिदंबरम से भारत आए पाकिस्तान के हिंदुओं और सिक्खों को नागरिकता देने की मांग कर चुके है.

CAA को लेकर सतीश पूनिया ने गहलोत पर साधा निशाना

पूनिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी साल 2003 में राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता के नाते यह मांग उठा चुके है. भाजपा की ओर से देश को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर दिए गए अशोक गहलोत के बयान पर पूनिया ने कहा कि भारत में हर धर्म के लोग रहते है. इसके साथ ही कहा कि वाजपेयी सरकार और 5 साल की मोदी सरकार के कार्यकाल में किसी को कोई तकलीफ नहीं हुई. अब कांग्रेस बांटने की राजनीति कर रही है और भाजपा का काम बांटने का नहीं है.

पढ़ें- बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया पहुंचे रतनगढ़, कहा- कांग्रेस सरकार झूठ बोलकर काबिज हुई

पूनिया ने कहा कि अगर भाजपा धर्म की राजनीति करती तो एपीजे अब्दुल कलाम कभी राष्ट्रपति नहीं बनते. कांग्रेस यह सब वोट बैंक के लिए कर रही है. किसी धर्म को भाजपा के कार्यकाल में कोई तकलीफ नहीं हुई है. सियासी फायदा लेने के लिए कांग्रेस इस प्रकार के बयानबाजी कर रही है. चूरू पहुंचने पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. वासुदेव चावला, विक्रम सिंह कोटवाद सहित कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details