राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू के राजकीय विधि महाविद्यालय में विशेष बजाड़ बने अध्यक्ष, 1 वोट से जीत की दर्ज

चूरू के राजकीय विधि महाविद्यालय में चुनाव का रिजल्ट आ गया है. क‌ॅालेज को छह साल बाद निर्वाचित नया अध्यक्ष मिल गया है. अध्यक्ष पद के लिए विशेष बजाड़ ने मात्र एक वोट से जीत दर्ज की. वहीं यहां पर मतदान 70 फीसदी रहा.

student election result churu, govt law college churu, छात्र संघ चुनाव चूरू, राजकीय विधि महाविद्यालय चूरू

By

Published : Aug 28, 2019, 1:51 PM IST

चूरू. राजकीय विधि महाविद्यालय को छह साल बाद निर्वाचित नया अध्यक्ष मिल गया है. इससे पहले यहां छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशी निर्विरोध ही निर्वाचित होते आए हैं. छात्र संघ चुनाव के परिणाम बुधवार को जारी किए गए. राजकीय विधि महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए विशेष ने एक मतों से जीत दर्ज की. यहां विशेष और प्रतिष्ठा के बीच सीधी टक्कर थी, जिसमें विशेष को 91 मत और प्रतिष्ठा को 90 मत मिलें.

चूरू के राजकीय विधि महाविद्यालय में विशेष बजाड़ बने अध्यक्ष

वहीं चार वोट नोटा को मिलें. कुल 266 मतों में से 185 स्टूडेंट्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. उपाध्यक्ष पूनम, महासचिव मनोज सैनी और संयुक्त सचिव शुभम शर्मा का पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो गया था.

यह भी पढ़ें. राजसमंद में मंगलवार रात से बारिश का दौर जारी, फसलों को होगा फायदा

वहीं कांटे की रही टक्कर

वहीं चार वोट नोटा को मिलें. कुल 266 मतों में से 185 स्टूडेंट्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. उपाध्यक्ष पूनम, महासचिव मनोज सैनी और संयुक्त सचिव शुभम शर्मा का पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो गया था. राजकीय विधि महाविद्यालय में कांटे की टक्कर रही. प्रचार के दौरान भी दोनों प्रत्याशियों ने जमकर मेहनत की और एक-एक वोट के लिए संपर्क किया. उसी का नतीजा रहा के जीतने का अंतर महज एकवोट रहा.

यह भी पढ़ें. भरतपुर में अन्तर्राजीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

वहीं कॅालेज में जमकर मतदान हुआ. पिछले छह वर्षों से जहां छात्र संघ के पदाधिकारियों का इस कॉलेज में निरोध निर्वाचन होता आया है. ऐसे में इस बार अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में काफी रोचकता रही. वहीं स्टूडेंट्स ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यही वजह रही कि यहां पर मतदान 70 फीसदी पहुंच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details