चूरू.आधुनिकता के इस जमाने मे भी देश के कई हिस्सों में आज भी अंधविश्वास ने लोगों के दिलों दिमाग पर कब्जा कर रखा है.जहां एक मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो सुजानगढ़ तहसील के गांव सारोठिया का बताया जा रहा है.
झाड़ फूंक के नाम पर महिला को गर्म चिमटों से जलाने का वीडियो वायरल - CHURU
चूरू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.जिसमें झाड़ फूंक के नाम पर महिला को गर्म चिमटों से जलाया जा रहा है. साथ हा महिला के साथ मारपीट की जा रही है..
वीडियो में महिला को एक धार्मिक परिसर में बैठाकर उसके साथ मारपीट की जा रही है. वहीं एक महिला पीड़ित महिला को चिमटे से मार रही है. वहीं वीडियो में यह भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि महिला के साथ बेरहमी हो रही है. जिसे देखने वालों की आस पास भीड़ लगी है.
वहीं युवती के शरीर में भूत का प्रवेश बता उसे निकालने के लिए झाड़ फूंक करने वाले ओझा महिला के साथ अमानवीय रूप से यातनाएं दे रहे हैं.जानकारी अनुसार महिला के परिजन भूत का साया उतारने के लिए यहां लाए थे.वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने मामले में अभी तक कोई गम्भीरता नहीं दिखाई.