चूरू.पंचायत समिति के चुनाव स्थगित होने के बाद अब ग्रामीणों के सब्र का बांध छलकने लगा है. चुनावों की तारीख तय कर मतदान करवाने की मांग को लेकर चूरू के ग्रामीण सड़क पर उतरने लगे हैं. गुरुवार को ग्रामीणों ने चुनाव न होने से आर्थिक नुकसान का हवाला दिया. ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत चुनाव निर्धारित तिथि पर नहीं होने के कारण उनका आर्थिक नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि चुनाव का कार्यक्रम जल्द से जल्द तय कर पंचायत समितियों में चुनाव करवाए जाए, ताकि ग्रामीणों के समय और धन की बचत हो सके.
चूरू: समय पर पंचायत चुनाव कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - जिला कलेक्टर को ज्ञापन
पंचायत समिति के चुनाव के लिए समय पर मतदान करवाने की मांग को लेकर चूरू के ग्रामीण सड़क पर उतरने लगे हैं. रिबिया और महरावणसर के ग्रामीणों ने समय पर पंचायत चुनाव कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन दिया.
![चूरू: समय पर पंचायत चुनाव कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन Panchayat Election in Churu, चूरू न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5818611-thumbnail-3x2-jaipur.jpg)
पढ़ें- नींदड़ सत्याग्रह: नए और पुराने भूमि अधिग्रहण कानून का तुलनात्मक अध्ययन करेगी सरकार
ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव घोषित होने के बाद दूरदराज से ग्रामीण आए हैं. खुद को संवेदनशील सरकार कहने वाली गहलोत सरकार किसान और गरीब के साथ अन्याय कर रही है. जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट की लड़ाई में किसान पिसा जा रहा है. जिला प्रमुख ने कहा कि समय पर पंचायत चुनाव नहीं करवाना प्रजातंत्र के साथ घोर अन्याय है.