सादुलपुर (चूरू). जिले के हमीरवास थानान्तर्गत गांव ठिमाऊ छोटी में जीप चढ़ाकर युवक की हत्या कर दी. घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है. घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर हमिरवास और राजगढ़ पुलिस मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और इलाके में नाकाबंदी करवाई. घटना की सूचना के बाद asp नीरज पाठक भी मौके पहुंचे और घटना को लेकर आज अस्पताल में ग्रामीणों का आक्रोश देखने को मिला.
मामले में स्थानीय सरकारी अस्पताल में गांव के सैंकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी रही. ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर घटना में छह सूत्री मांगों को निराकरण करने की मांग की. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान अस्पताल को छावनी बना दिया गया. पुलिस प्रशासन की ओर से अस्पताल में आरएसी के जवानों को तैनात करने के साथ-साथ हमीरवास और सादुलपुर पुलिस के थानाधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे.