चूरू.जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही पानी के लिए हाहाकार मचना शुरू हो गया. जिले के गांव कोटवाद के ग्रामीणों को भी इन दिनों पेयजल समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. ग्रामीणों की मानें तो यहां लोगों को 800 रुपए खर्च करके टैंकर खरीदना पड़ रहा है.
चूरू में पानी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन पेयजल समस्या को लेकर शुक्रवार को विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की अगुवाई में ग्रामीणों ने चूरू के पीएचईडी कार्यालय पहुंचकर अधीक्षण अभियंता का घेराव किया और आरोप लगाया कि कोटवाद गांव के हिस्से का पानी समय पर नही भेजा जा रहा है जिसके कारण यहां पेयजल समस्या विकराल रूप ले रही है.
विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पेयजल समस्या का 24 घंटे में समाधान नहीं हुआ तो भाजपा की ओर से आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर राठौड़ ने कहा कि पूरे जिले में पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. सरकार की ओर से किए गए इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. कोटवाद ताल ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को पिछले एक साल से पीने के पानी से महरूम किया गया है.
पढ़ें-किसानों की कमर तोड़ केंद्र कॉर्पोरेट हाउस को फायदा पहुंचा रही : हरीश चौधरी
उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता ने यह स्वीकार किया है कि पेयजल की व्यवस्था ठीक नहीं है अब वह खुद गांव पहुंचकर समस्या का समाधान करेंगे.राठौड़ ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो भाजपा के द्वारा आंदोलन किया जाएगा.