चूरू.जिले की सरदारशहर तहसील के गांव उदासर के ग्रामीणों का शनिवार को उस वक्त आक्रोश फुट पड़ा जब गांव के जर्जर पोल और टूटे बिजली के तारों को बदलने की बार-बार बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. करंट से शनिवार को एक सांड की मौत हो जाने पर आक्रोशित हुए ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. बिजली के तारों को सही करने की मांग को लेकर गांव से गुजरने वाली मुख्य सड़क को जाम कर ग्रामीण बैठ गए.
इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ ही देर में सड़क पर जाम लग गया जिसके बाद सूचना पर मौके पर भालेरी थाना पुलिस पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की नहीं सुनी और अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे.
ये भी पढ़ें:सीएम गहलोत ने राज्यपाल से की मुलाकात, सौंपी 102 विधायकों की सूची