चूरू.जिले के सादुलपुर तहसील क्षेत्र के भेसली गांव के करीब दर्जन भर लोगों ने एक झूठे मामले में फंसाने को लेकर एसपी से मुलाकात की. जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसमें गांव के संजय, हंसराम, भूपसिंह पूनिया को गंभीर चोटें आई थीं. इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार भी हुए थे.
ग्रामीणों ने बताया कि इस मुकदमे से बचने के लिए दूसरे पक्ष के सत्यवीर पूनिया ने सरकारी चिकित्सक से मिलकर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार करवा ली है और झूठे मुकदमे में फंसा दिया है. इसी मामले को लेकर ग्रामीणों ने एसपी से मिलकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.