सरदारशहर (चूरू). दूसरी ग्राम पंचायत में जोडने के विरोध में पनपालिया गांव के लोगों ने पंचायत राज चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. साथ ही इसके विरोध में गांव की गुवाड़ में एकत्रित होकर विरोध जताया.
बता दें कि पनपालिया गांव पहले ग्राम पंचायत अड़सीसर से जुड़ा हुआ था, जो मात्र एक किमी पर स्थित है. अब परिसीमन के बाद अड़सीसर से हटाकर नई बनी ग्राम पंचायत घड़सीसर में जोड़ दिया गया है. जो गांव से 11 किमी दूर पड़ता है. ग्रामीणों को पहले अड़सीसर जाना पड़ेगा, फिर वहां से घड़सीसर जाना पड़ेगा.
ग्रामीणों ने बताया कि पनपालिया गांव वर्षों से अड़सीसर के साथ जुड़ा हुआ था. अब 11 किमी दूर घड़सीसर से जोड़कर ग्रामीणों के साथ अन्याय किया है. जब तक यह गांव वापस अड़सीसर से नहीं जोड़ा जाएगा, तब तक सभी चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा. इस गांव में तीन वार्ड हैं, एक बार तीनों वार्ड में नामांकन किया गया, फिर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार के बाद पर्चे उठा लिए. जिसके कारण अब इन वार्डों में चुनाव नहीं होंगे और एक भी ग्रामीण वोट देने के लिए घड़सीसर नहीं जाएगा.