राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वी जयंती पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम - Mahatma Gandhi birth anniversary

चूरू में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में जिले के विभिन्न गांव में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां शुरू हो गई है. 31 अगस्त को ही सूचना केंद्र में गांधी जीवन दर्शन पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी.

चूरू, 150वी गांधी जयंती, Mahatma Gandhi birth anniversary

By

Published : Aug 25, 2019, 7:48 AM IST

चूरूः जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. जिले के गांव-गांव में होने वाले कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग उपखंड अधिकारी करेंगे और इस दौरान पार्क मार्गों का नामकरण भी महात्मा गांधी के नाम से किया जाएगा.

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सोकरिया ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में जिला स्तर, उपखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर 2 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे और 31 अगस्त को ही सूचना केंद्र में गांधी जीवन दर्शन पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी.

पढ़ेंः अलवर में राजीव गांधी की जयंती पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

साथ ही प्रत्येक उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तर पर गांधी संदेश यात्रा के साथ-साथ गांधी निबंध, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित होगी. विद्यालय महाविद्यालय स्तर पर होने वाली यह प्रतियोगिताएं ब्लॉक और जिला स्तर पर भी होगी. इस दौरान प्रत्येक विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और जिला मुख्यालय पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कर गांधी वाटिका विकसित की जाएगी.

चूरू में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती की तैयारियां शुरू

पढ़ेंः Viral Video: महिलाओं को छेड़ना मनचले पर पड़ा भारी...हो गई धुनाई

विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिए जाएंगे. साथ ही निबंध प्रतियोगिता का विषय गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी रहेगा, चित्रकला प्रतियोगिता का विषय गांधी के सपनों का भारत और भाषण प्रतियोगिता का विषय सद्भावना और विकास रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details