राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में भाजपा की वंदना आर्य संभालेंगी जिला प्रमुख की कुर्सी, कांग्रेस की विमला को 15 मतों से हराया - rajasthan latest hindi news

चूरू में गुरुवार को भाजपा की वंदना आर्य ने कांग्रेस की विमला को हरा कर जिला प्रमुख की कुर्सी पर अपना कब्जा जमा लिया है. वंदना एमए बीएड हैं जो अभी तक घर संभालती थीं, अब जिला प्रमुख की कुर्सी संभालेंगी. जिला परिषद के वार्ड नंबर 27 से जीतकर आईं वंदना आर्य के ससुर मोहनलाल आर्य दो बार जिला परिषद सदस्य और दादा ससुर के पूर्व विधायक होने का फायदा मिला है आर्य के दादा ससुर स्व. रावतराम आर्य चूरू जिले के प्रथम जिला प्रमुख और 5 बार विधायक रहे हैं.

चूरू की ताजा हिंदी खबरें, District Head Vandana Arya
चूरू में वंदना आर्य संभालेगी जिला प्रमुख की कुर्सी

By

Published : Dec 10, 2020, 10:34 PM IST

चूरू. जिले में एमए बीएड पास वंदना आर्य अब जिला प्रमुख की कुर्सी संभालेंगी. यहां भाजपा की वंदना आर्य ने कांग्रेस की विमला को 15 मतों के अंतर से हराकर विजयश्री हासिल की है. बता दें कि चूरू के 27 जिला परिषद सदस्यों में से 25 जिला परिषद सदस्यों ने यहां मतदान किया. जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख के लिए हुए गुरुवार को मतदान में कांग्रेस के दो जिला परिषद सदस्यों ने यहां मतदान ही नहीं किया तो यहां जिला परिषद सदस्यों के परिणाम आने के बाद से ही यह तय था कि चूरू में जिला प्रमुख भाजपा ही बनाएगी और शुरुआत से ही वंदना आर्य का नाम जिला प्रमुख की दौड़ में सबसे आगे चल रहा था.

चूरू में वंदना आर्य संभालेगी जिला प्रमुख की कुर्सी

जिला परिषद के वार्ड नंबर 27 से जीतकर आयी वंदना आर्य के ससुर मोहनलाल आर्य दो बार जिला परिषद सदस्य और दादा ससुर के पूर्व विधायक होने का फायदा मिला है आर्य के दादा ससुर स्व. रावतराम आर्य चूरू जिले के प्रथम जिला प्रमुख और 5 बार विधायक रहे हैं. जिसका राजनीतिक लाभ भी आर्य को मिला है.

पढ़ें-रतनगढ़ पंचायत समिति में कांग्रेस की मोहिनी देवी बनी प्रधान, प्रतिद्वंदी को 7 वोट से हराया

आर्य एमए बीएड है जो अब तक एक घर संभालती थी. वो अब जिला प्रमुख की कुर्सी संभालेंगी. जीत के बाद आर्य ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि ग्रामीण इलाकों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो और बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिले.

सादुलपुर पंचायत समिति में प्रधान पद पर भाजपा का कब्जा

चूरू के सादुलपुर में पंचायत समिति प्रधान पद पर भाजपा ने बसपा और निर्दलियों के सहयोग से कब्जा कर लिया है. भाजपा ने प्रधान बनाकर विजयी हासिल कर ली है. भाजपा के प्रत्याशी विनोद ने 8 वोटों से विजयी हासिल की है और विनोद को कुल 20 मत मिले. जबकि कांग्रेस की कृष्णा कुमारी को 12 और निर्दलीय प्रत्याशी ममता को मात्र एक वोट स्वयं का ही मिल पाया.

भाजपा के कुल 16 प्रत्याशी थे. जिनमें दो निर्दलीय प्रत्याशियों, दो बसपा प्रत्याशियों ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट डाला. जबकि कांग्रेस के पास कुल दस प्रत्याशी थे और दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया. जबकि कुल निर्दलीय प्रत्याशी पांच थे. जिनमें दो ने कांग्रेस और दो ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया. जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी ममता ने अपने पक्ष में खुद का वोट डाला. कुल 33 वार्डों के हुए चुनाव में भाजपा ने प्रधान बनाकर पंचायत समिति पर कब्जा कर लिया है.

पढ़ें-पंचायत चुनावः कांग्रेस पर प्रधान बनाने के लिए 1 करोड़ मांगने का आरोप, पार्टी छोड़ BJP में शामिल हुए दीपचंद राहड़

कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ. मिनी सचिवालय से सांखू तिराहे तक सड़क को पुलिस ने बंद कर दिया था. इसके अलावा अंबेडकर सर्किल, सांखू तिराहा आदि पर कड़ा पुलिस जाब्ता भी लगाया गया था. एएसपी भरतराज, डीएसपी रामप्रताप बिशनोई तथा थानाधिकारी गुरभूपेन्द्रसिंह कड़ी निगरानी रखे हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details