राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः यूपी निवासी 3 शातिर डीजल चोर पुलिस की गिरफ्त में - Churu Latest News

चूरू की सादुलपुर पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए शातिर अंतराज्यीय डीजल चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी तीन बदमाशों के कब्जे से एक ट्रक, एक कार और ड्रम सहित धारधार हथियार बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी होटल-ढाबों पर खड़े होने वाले ट्रकों और ट्रोलों से डीजल चोरी की वारदात को अंजाम देते थे

Churu Latest News, Churu Hindi News
डीजल चोर पुलिस की गिरफ्त में

By

Published : Nov 13, 2020, 2:40 AM IST

चूरू. जिले की सादुलपुर पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए शातिर अंतराज्यीय डीजल चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी तीन बदमाशों के कब्जे से एक ट्रक, एक कार और ड्रम सहित धारधार हथियार बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी होटल-ढाबों पर खड़े होने वाले ट्रकों और ट्रोलों से डीजल चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

डीजल चोर पुलिस की गिरफ्त में

शातिर डीजल चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर डीजल को होटलों पर बेचने का काम करते थे. गोठया चौकी के इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर ढाबों और होटलों पर रात को खड़े होने वाले ट्रक से डीजल चोरी की वारदातें सामने आ रही थी.

पढ़ेंःचूरू पुलिस की कार्रवाई, लाखों की अवैध शराब के साथ 1 गिरफ्तार

जिसके बाद से लगातार नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी. अब जब नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने जब ट्रक को रुकने का इशारा किया तो आरोपी ट्रक को लेकर फरार हो गए. जिस पर पीछा कर आरोपियों को दबोचा तो आरोपियों के कब्जे से ड्रम, हथियार, कार बरामद हुए. पुलिस ने मुसलीन (मुजफ्फरनगर यूपी) और सलीम फुरकान को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने किया 240 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त को जब्त

फलोदी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत सुरेश चौधरी थानाधिकारी फलोदी ने मुखबीर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 240 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त और एसयूवी गाड़ी को जब्त करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बाहरट ने बताया कि 11 नवंबर को सुरेश चौधरी थानाधिकारी फलोदी की टीम ने गस्त के दौरान रिछपाल पुत्र भलूराम के मकान से 240 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details