सुजानगढ़ (चूरू).जिले के सुजानगढ़ क्षेत्र में बीती रात को अज्ञात जानवर ने दीवार फांद घर में प्रवेश कर आठ बकरियों को मार दिया. जानकारी के अनुसार अज्ञात जानवर के हमले से आठ बकरियों की मौत हो गई है. वार्ड नं 45 के दुलियां बास में स्वामी मौहल्ले में स्थित पानी की टंकी के पास रहने वाले सलीम पुत्र सुलेमान काजी ने बताया कि शनिवार रात को वह अपने परिवार के साथ घर में सो गया. इसके बाद रात में किसी समय अज्ञात जानवर ने दीवार फांद कर घर में प्रवेश कर आठ बकरियों को मार दिया.
चूरू: सुजानगढ़ में अज्ञात जानवर का हमला, 8 बकरियों की मौत - बकरियों की मौत का मामला
चूरू के सुजानगढ़ क्षेत्र में दीवार फांदकर घर में घुसे अज्ञात जानवर ने 8 बकरियों को मार दिया. इससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. वहीं इसकी सूचना पर पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे और बकरियों का पोस्टमार्टम किया.
यह भी पढ़ें:रॉबर्ट वाड्रा केस : वकील के बीमार होने के चलते टली सुनवाई, 4 मई को होगी अगली सुनवाई
जिसके बाद इस घटना की जानकारी मिलने पर पार्षद तरूण सियोता मौके पर पहुंचे और वह पुलिस, पशु चिकित्सक, उपखण्ड अधिकारी इस घटना की सूचना दी. इसके साथ ही श्रवण सियोता ने बताया कि गिरदावर रामकुमार, पुलिस थाने से एएसआई इंद्रजीतसिंह ने मौके पर पहुंच कर फर्द तैयार की और पशु चिकित्सक ने मृत बकरियों का पोस्टमार्टम किया. वहीं पार्षद तरूण सियोता ने सरकार और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.