चूरू.राजस्थान के चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील के राजकीय सुजला महाविद्यालय की बात करें तो यहां भी मुकाबला कांटे का है. जहां एबीवीपी को निर्दलीय प्रत्याशी ने जोरदार टक्कर दी है. एबीवीपी और निर्दलीय पैनल की यहां सीधी टक्कर की एक वजह यह भी रही कि यहां एनएसयूआई ने किसी पद के लिए अपना प्रत्याशी ही नहीं उतारा.
राजकीय सुजला महाविद्यालय में एबीवीपी से अध्यक्ष पद के लिए नरेश गुर्जर और निर्दलीय पैनल से अध्यक्ष पद पर अनुज पारीक ने ताल ठोकी है. वहीं, महाविद्यालय में कुल छात्र मतदाताओं की संख्या 2761 थी, जिनमें से मंगलवार को 1422 छात्र- छात्राओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया. राजकीय सुजला महाविद्यालय में मतदान प्रतिशत 51.5 प्रतिशत रहा.