राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैम्पस की 'जंग'...चूरू के इस महाविद्यालय में ABVP और निर्दलीय के बीच सीधी टक्कर - राजकीय सुजला महाविद्यालय सुजानगढ़ की खबर

प्रदेश में इन दिनों सभी ने नजरें कैम्पस की 'जंग' में गढ़ा रखी है. महाविद्यालय की यह राजनीति बेहद रोमांचित है, जहां होड़ कैम्पस किंग बनने की लग रही है. मंगलवार को महाविद्यालयों में हुए मतदान के बाद पिछले कई दिनों से भाग-दौड़ कर रहे छात्र नेता आराम फरमा रहे हैं. वहीं, कल यानी 28 अगस्त को आने वाले परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.

churu news, चूरू में एबीवीपी और निर्दलीय की टक्कर

By

Published : Aug 27, 2019, 8:48 PM IST

चूरू.राजस्थान के चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील के राजकीय सुजला महाविद्यालय की बात करें तो यहां भी मुकाबला कांटे का है. जहां एबीवीपी को निर्दलीय प्रत्याशी ने जोरदार टक्कर दी है. एबीवीपी और निर्दलीय पैनल की यहां सीधी टक्कर की एक वजह यह भी रही कि यहां एनएसयूआई ने किसी पद के लिए अपना प्रत्याशी ही नहीं उतारा.

चूरू में छात्रसंघ चुनाव की खबर

राजकीय सुजला महाविद्यालय में एबीवीपी से अध्यक्ष पद के लिए नरेश गुर्जर और निर्दलीय पैनल से अध्यक्ष पद पर अनुज पारीक ने ताल ठोकी है. वहीं, महाविद्यालय में कुल छात्र मतदाताओं की संख्या 2761 थी, जिनमें से मंगलवार को 1422 छात्र- छात्राओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया. राजकीय सुजला महाविद्यालय में मतदान प्रतिशत 51.5 प्रतिशत रहा.

पढ़ें: प्रियंका गांधी के ट्वीट मामले में 17 सितंबर को होगी अगली सुनवाई, जन भावना भड़काने का है आरोप

वहीं, मतदान के बाद अब प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद हो गया है. मतदान के बाद सभी मत पेटियों को महाविद्यालय में सील किया गया और जसवंतगढ़ थाने में भारी सुरक्षा के बीच ले जाया गया. अब बुधवार को महाविद्यालय में सुबह 11 बजे मतगणना प्रारम्भ होगी. वहीं मतपेटियों की सील की पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की गई, ताकि चुनाव में पारदर्शिता बनी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details