राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : सिंथेटिक ट्रैक की सौगात, केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने किया उद्घाटन - Synthetic Track

केन्द्रीय युवा मामलात और खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को चूरू में बने सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत को खेल महाशिक्त बनाने के लिए हमें खेल संस्कृति को बढ़ावा देना होगा.

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू,  Churu NEWS
केंद्रीय खेल मंत्री ने किया सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन

By

Published : Feb 28, 2020, 9:19 PM IST

चूरू.जिले में केंद्र सरकार की ओर से 6 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से निर्मित सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन शुक्रवार को खेल राज्य मंत्री किरणरिजिजूने किया.

केंद्रीय खेल मंत्री ने किया सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान कहा कि देश में खेलों के विकास के लिए ‘खेलो इंडिया‘ कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. जिसके तहत देश में 15 हजार युवाओं को विदेशी प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

रिजिजू ने कहा कि 29 अगस्त 2019 से फिट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत की गई थी. जिसके अन्तर्गत देश के एक लाख स्कूलों को पंजीकृत किया. जिसके तहत स्कूलों में वित्तीय सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है. उन्होंने चूरू में टेबल टेनिस और कबड्डी कोच नियुक्त करने की भी घोषणा की.

पढे़ंः केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू आज आएंगे चूरू, सिंथेटिक ट्रैक का करेंगे उद्घाटन

रिजिजू ने कहा कि भारत सरकार देश में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का लाइफ टाइम खर्चा वहन करेगी और अन्तर्राष्ट्रीय विजेता खिलाड़ियों को पेंशन देगी.

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि युवाओं के सपने को पूरा करने के लिए भारत सरकार द्वारा ‘‘खेलो इंडिया‘‘ कार्यक्रम शुरू किया गया है. जिसके तहत देश में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तरीय खेल आयोजित किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details