चूरू.जिले में केंद्र सरकार की ओर से 6 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से निर्मित सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन शुक्रवार को खेल राज्य मंत्री किरणरिजिजूने किया.
केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान कहा कि देश में खेलों के विकास के लिए ‘खेलो इंडिया‘ कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. जिसके तहत देश में 15 हजार युवाओं को विदेशी प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
रिजिजू ने कहा कि 29 अगस्त 2019 से फिट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत की गई थी. जिसके अन्तर्गत देश के एक लाख स्कूलों को पंजीकृत किया. जिसके तहत स्कूलों में वित्तीय सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है. उन्होंने चूरू में टेबल टेनिस और कबड्डी कोच नियुक्त करने की भी घोषणा की.