चूरू. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि कोरोना के बाद जीडीपी की दर बढ़ी है. रोजगार के अवसर बढ़े हैं और महंगाई को भी नियंत्रण में रखा गया है. उन्होंने यह बात चूरू में एक दिवसीय दौरे के दौरान (Arjun Ram Meghwal Churu Visit) कही. मेघवाल चूरू में एक स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे थे.
इस दौरान मेघवाल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार का सिस्टम है लेकिन अब तेजी से नियंत्रण में आ रही है. प्रदेश भाजपा में वर्चस्व को लेकर मतभेद होने के सवाल पर अर्जुनराम मेघवाल ने पार्टी की एकजुटता और मजबूती की बात को दोहराते हुए दावा किया कि पार्टी मजबूत होकर अगला चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.
अर्जुन राम मेघवाल का चूरू दौरा यह भी पढ़ें. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गडकरी की मौजूदगी में लडाकू विमान सड़क पर उतरे
उन्होंने कहा कि भाजपा में नेतृत्व को लेकर कोई मतभेद नहीं है. संसदीय बोर्ड हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि झगड़ा तो कांग्रेस में नजर आ रहा है. दो खेमों में बंटी हुई कांग्रेस से जनता त्रस्त हुई है. कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. प्रदेश में दलितों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं. अपराध की दृष्टि में राजस्थान नंबर वन बन गया. जनता कांग्रेस के राज से त्रस्त हो रही है.
वसुंधरा ब्रिगेड पर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि यह संसदीय बोर्ड तय करेगा, यह विषय संसदीय बोर्ड का है. संगठन में मंथन और चिंतन लगातार जारी है.