सुजानगढ़ (चूरू).राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के नेतृत्व मेंबेरोजगार युवाओं ने रैली निकाल कर रोजगार देने की मांग की है. साथ ही उपचुनाव से पहले बेरोजगारों ने सरकार की खामियां गिनाते हुए कांग्रेस को हराने की अपील की है. रैली को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने संबोधित किया.
सुजानगढ़ में बेरोजगारों ने कांग्रेस को उप चुनाव हराने के लिए रैली निकाली है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने मंत्रीमंडलीय समिति से 16 सूत्री मांगों का निस्तारण नहीं होने से नाराज बेरोजगारों को साथ लेकर सुजानगढ़ में कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बैलगाड़ी पर सवार होकर अपने बेरोजगार कार्यकर्ताओं के साथ उपेन यादव ने सरकारी खामियो को जनता में गिनवाते हुए कहा कि नौकरी नहीं तो वोट नहीं और इसीलिए हम अपना प्रतयाशी चुनावी मैदान में भागीरथ के रूप में उतार रहे हैं.