राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बेसहारा पशुओं के गले में बांधे गए रेडियम फीते - परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस

31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने  बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम फीते बांधें. साथ ही आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया.

चूरू की खबर, road safety week in churu
पशुओं को रेडियम फीता बांधता पुलिसर्मी

By

Published : Feb 9, 2020, 6:33 AM IST

चूरू. 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम फीते बांधे. साथ ही आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया.

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बेसहारा पशुओं के गले में बांधे गए रेडियम फिथें

बता दें कि परिवहन विभाग की ओर से चार फरवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू किया गया. जिसका समापन दस फरवरी को होगा. इस दौरान पूरे सप्ताह पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिससे लोग यातायात नियमों का पालन करें.

इन स्थानों पर बांधे गए पशुओं के गले में फीते

चूरू जिला मुख्यालय पर पंखा सर्किल, डीबी अस्पताल के पास, अग्रसेन नगर फाटक, रेलवे स्टेशन और नई सड़क सहित कई स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर में घूम रहे बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम के फीते बांधने गए.

पढ़ें:चूरू: भाजपा स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रमुख भंवर गुर्जर गिरफ्तार

रात को पशुओं की टक्कर से दुर्घटना की रहती है संभावना

रात के समय शहर में बेसहारा पशुओं से वाहनों के टकराने की संभावना बनी रहती है. कई बार दो पहिया वाहन चालक बेसहारा पशुओं से टकराकर घायल भी हो जाते है. अब यातायात पुलिस के इस प्रयास से रेडियम प्लेट के कारण पशु दूर से ही दिखाई दे जाएंगे, जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाइगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details