राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में अनियंत्रित होकर पलटी कार, एक ही परिवार के 8 लोग घायल - Rajasthan News

चूरू में रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक ही परिवार के 8 लोग घायल हो गए. यह परिवार एक शोक सभा में शामिल होकर वापस लौट रहा था. पीड़ितों ने कार चालक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है.

Overturned car in churu,  Road accident in Rajasthan
एक ही परिवार के 8 लोग घायल

By

Published : Feb 8, 2021, 5:36 AM IST

चूरू. जिले के रतननगर सड़क मार्ग पर रविवार देर शाम हुए सड़क हादसे में 8 लोग घायल हो गए. हादसे में घायल हुए सभी लोगों को निजी वाहनों की सहायता से राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मामूली घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी. वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए चालक और दो बच्चों का उपचार जारी है.

एक ही परिवार के 8 लोग घायल

जानकारी अनुसार हादसे में घायल हुए सभी लोग सरदारशहर निवासी हैं और एक ही परिवार के हैं. कार सवार सभी लोग सरदारशहर से रतननगर शोक सभा मे शामिल होने आए थे. यह हादसा उस समय हुआ जब कार सवार सभी लोग रतननगर से वापस सरदारशहर लौट रहे थे. वापस लौटते समय चूरू-रतननगर के बीच कार अनियंत्रित होकर पलट गई.

पढ़ें-हरियाणा से दोस्त से मिलने राजस्थान आया था युवक, होटल के कमरे में लटका मिला शव

हादसे में घायल हुए लोगों के परिजनों ने बताया कि यह हादसा कार चालक की लापरवाही से हुआ है. कार चालक शराब के नशे में था, जिसकी लापरवाही 7 लोगों की जान पर भारी पड़ सकती थी. हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंची रतननगर थाना पुलिस ने मामले की जानकारी ली और घायलो का पर्चा बयान लिया. फिलहाल, हादसे में गंभीर रूप से घायल कार का चालक और दो बच्चों का उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details