चूरू. जिले के रतननगर सड़क मार्ग पर रविवार देर शाम हुए सड़क हादसे में 8 लोग घायल हो गए. हादसे में घायल हुए सभी लोगों को निजी वाहनों की सहायता से राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मामूली घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी. वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए चालक और दो बच्चों का उपचार जारी है.
जानकारी अनुसार हादसे में घायल हुए सभी लोग सरदारशहर निवासी हैं और एक ही परिवार के हैं. कार सवार सभी लोग सरदारशहर से रतननगर शोक सभा मे शामिल होने आए थे. यह हादसा उस समय हुआ जब कार सवार सभी लोग रतननगर से वापस सरदारशहर लौट रहे थे. वापस लौटते समय चूरू-रतननगर के बीच कार अनियंत्रित होकर पलट गई.