राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेकाबू कार ने दो बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल - रतनगढ़ में सड़क हादसा

चूरू के रतनगढ़ में सोमवार को एक सड़क हादसा हुआ. जहां पास एक बेकाबू कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों बाइकों पर सवार 5 लोग घायल हो गए. वहीं एक की मौत हो गई.

कार ने दो बाइक को मारी टक्कर, Car collides with two bikes
कार ने दो बाइक को मारी टक्कर

By

Published : May 24, 2021, 3:52 PM IST

रतनगढ़ (चूरू). क्षेत्र में सोमवार सुबह मेगा हाईवे स्थित पड़िहारा के पास एक बेकाबू कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों बाइकों पर सवार 5 लोग घायल हो गए. वहीं एक की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार गांव रजियासर निवासी मूलचंद डूडी अपनी पुत्रवधु सुमन और 5 वर्षीय पौत्री सोनाक्षी के साथ बाइक पर सवार होकर पड़िहारा जा रहा था. पड़िहारा और हरासर के बीच रास्ते में उनके साथ एक बाइक और चल रही थी, जिसपर तीन युवक सवार थे. इसी दौरान अचानक पीछे से दौड़ती हुई एक बेकाबू कार आई और दोनों बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे एक बाइक पर सवार मूलचंद डूडी, उसकी पुत्रवधू सुमन और पोत्री सोनाक्षी सहित दूसरी बाइक पर सवार हरासर निवासी मनोज, राकेश और नेमीचंद मेघवाल घायल हो गए. सभी घायलों को रतनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने हराशर निवासी 22 वर्षीय मनोज मेघवाल को मृत घोषित कर दिया.

पढे़ं-जैसलमेर: जर्जर भवन को ठीक करवाकर भामाशाहों ने चिकित्सा विभाग को सौंपा, आपातकालीन सेवाएं होंगी सुचारू

वहीं 20 वर्षीय राकेश मेघवाल और 23 वर्षीय नेमीचंद मेघवाल को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर कर दिया. मूलचंद डूडी, उसकी पुत्रवधू और पोत्री की हालत चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताई. कार चालक कार को दौड़ा कर मौके से फरार हो गया. उक्त मामले में अभी तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी, न इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details