चूरू. जिले की दुधवाखारा थाना पुलिस इन-दिनों बीकानेर रेंज आईजी के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार चला रहा है. जहां नशा खोरों के खिलाफ कारवाई करते हुए 185 किलो डोडा पोस्त छिलका और चूरा को जब्त कर पंजाब निवासी दो तस्करो को गिरफ्तार किया है.
दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास बिश्नोई ने बताया कि एनएच 52 पर नाकेबंदी के दौरान जब पंजाब नंबर के चूरू से राजगढ़ की तरफ जा रहे ट्रक को रोक तलाशी ली तो ट्रक में सीमेंट की चदर के नीचे अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ था. थानाधिकारी ने बताया कि ट्रक से 135 किलो डोडा पोस्त छिलका और 50 किलो डोडा पोस्त चूरा बरामद कर पंजाब निवासी हरविंदर सिंह और सदोगर सिंह को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ दूधवाखारा थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.