राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में 84 किलो डोडा-पोस्त जब्त, पंजाब निवासी दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे - चूरू में अवैध डोडा पोस्त जब्त

चूरू के दुधवाखारा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए ट्रक में प्याज की आड़ में अवैध रूप से ले जा रहे 84 किलो डोडा-पोस्त को जब्त किया. इसकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं इस मामले में पंजाब के फतेहगढ़ साहिब निवासी 2 तस्कर को गिरफ्तार किया गया.

Churu news, smugglers arrested, Churu police
नाकेबंदी के दौरान 84 किलो डोडा पोस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 5, 2020, 8:44 AM IST

Updated : May 5, 2020, 12:24 PM IST

चूरू. निकटवर्ती दुधवाखारा थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए ट्रक में प्याज की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए फतेहगढ़ साहिब पंजाब निवासी 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 84 किलो डोडा पोस्त भी जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है.

नाकेबंदी के दौरान 84 किलो डोडा पोस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान भी तस्करों के हौसले बुलंद हैं. निकटवर्ती दूधवाखारा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एनएच 52 पर चूरू से राजगढ़ की ओर जा रहे प्याज से भरे ट्रक को रोक तलाशी ली, तो प्याज के कट्टों की आड़ में 84 किलो डोडा पोस्त छिपाया हुआ मिला, जिस पर दूधवाखारा थाना पुलिस ने फतेहगढ़ साहिब पंजाब निवासी आरोपी तेज बहादुर और आरोपी गुरविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस दौरान पुलिस ने अवैध डोडा-पोस्त को जब्त कर लिया है. वहीं जब्त अवैध डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन लोगों में रही गफलत, कंटेनमेंट जोन में भी खरीदारी करने निकले बाहर

दुधवाखारा थाना पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ट्रक सहित अवैध डोडा पोस्त जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में दूधवाखारा थाना में मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी यह नशे की खेप किसके इशारे पर कहां से लाए थे और आगे कहां सप्लाई करने जा रहे थे. पूरे मामले की जांच रतननगर थाना अधिकारी लूणकरण सिंह को सौंपी गई है.

Last Updated : May 5, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details