राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Doda Poppy Smuggling in Churu : दवाइयों की आड़ में हो रही नशे की तस्करी, 150 किलो डोडा-पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - चूरू पुलिस ने दो डोडा तस्कर किए गिरफ्तार

कंटेनर में दवाइयों की आड़ में हो रही थी डोडा-पोस्त (Doda Poppy Smuggling In Churu) की तस्करी. चूरू की दूधवाखारा थाना पुलिस ने 150 किलो डोडा-पोस्त किया जब्त.

Doda Poppy Smuggling In Churu
चूरू पुलिस ने डोडा तस्कर किए गिरफ्तार

By

Published : Jan 10, 2022, 1:05 PM IST

चूरू. जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार (Churu Police Operation Prahar) के तहत कार्रवाई करते हुए 150 किलोग्राम डोडा पोस्त (Churu Police Caught 150 Kg Doda Poppy) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों की पहचान हिमाचल प्रदेश निवासी जसवीर सिंह और मोहिंद्र सिंह के रूप में हुई है.

दूधवाखारा थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़ ने बताया कि एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान इस कारवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी कंटेनर में दवाइयों की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे थे. जिस पर 150 किलो डोडा पोस्त चुरा जब्त कर 37 वर्षीय हिमाचल प्रदेश निवासी तस्कर जसवीर सिंह और 48 वर्षीय मोहिंद्र को गिरफ्तार कर कंटेनर को जब्त किया है.

पढ़ें: Action against cow smuggling : मध्यप्रदेश से यूपी जा रहा था गोवंश से भरा ट्रक..धौलपुर पुलिस ने 30 गोवंश को कराया मुक्त

तस्करों के खिलाफ दूधवाखारा पुलिस थाने में NDPS एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच सदर थाना पुलिस को सौंपी गई है. थाना अधिकारी ने बताया की जब्त अवैध डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रुपए है.

पढ़ें: Peacock injured in Sariska : सरिस्का में हाइवे वन्यजीवों के जीवन पर पड़ रहा भारी..सड़क पर घायल मिला

गिरफ्तार आरोपियों से शुरूआती पूछताछ में सामने आया कि, यह अवैध डोडा पोस्त जावरा मध्यप्रदेश से हिमाचल प्रदेश ले जा रहे थे. पुलिस अब गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर तस्करी के पूरे नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details