सरदारशहर (चूरू). रामसीसर गांव में दो बहनों की कुण्ड में गिरने से मौत हो गई. हादसे में पैर फिसलने से कुण्ड में गिरी बड़ी बहन को बचाने के प्रयास में छोटी बहन भी कुण्ड में गिर गई.
कुण्ड में डूबने से दो सगी बहनों की मौत पुलिस के अनुसार रामसीसर निवासी बिरबलराम सारण का परिवार खेत में ढाणी बनाकर रहता है. उसकी बड़ी पुत्री मीरा खेत में बने कुण्ड से पानी निकाल रही थी. इस दौरान उसका पैर फिसल गया. जिसके कारण मीरा कुण्ड में गिर गई.
जिसके बाद बड़ी बहन को बचाने का प्रयास कर रही छोटी बहन भी कुण्ड में गिर गई. सूचना मिलते ही आसपास के खेतों से किसानों ने तुरंत आकर दोनों बहनों को बाहर निकाला. लेकिन जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, उन दोनों की मौत हो चुकी थी.
पढ़ें:कर्नाटक में दो कारों में भीषण टक्कर, 13 लोगों की मौत
बीस वर्षीय मीरा की शादी एक साल पहले हनुमानगढ़ के टीडियासर गांव निवासी ख्यालीराम के साथ हुई थी. वह कुछ दिन पहले ही पीहर आई थी. बीरबलराम के नो बेटियां और तीन पुत्र हैं. मीरा आठवें और ममता नौवें नंबर की बेटी है. सरदारशहर पुलिस और एसडीएम की देखरेख में दोनों का पोस्टमार्टम किया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.