चूरू. जिले की मदीना मस्जिद के पास सोमवार को उस वक्त हालात बेकाबू हो गए, जब दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर लाठी भाटा चलने लगे. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी होने लगी. दो पक्षों के बीच शुरू हुआ पत्थरबाजी का यह सिलसिला करीब डेढ़ घंटे तक चला.
चूरू में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी जिला मुख्यालय की मदीना मस्जिद के पास हुए इस खूनी संघर्ष में कई लोगों के चोट भी आई हैं. जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. पत्थरबाजी की इस वारदात के बीच मौके पर सबसे पहले आपणी सखी का जाप्ता पहुंचा और हर पल बिगड़ते मौके पर हालात की सूचना उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर सीओ सिटी ममता सारस्वत के साथ कोतवाली थाना पुलिस पहुंची.
पढ़ें-बारां: 11 साल के छात्र ने परिवार में चल रहे जमीनी विवाद के चलते रची अपने अपहरण के प्रयास की झूठी कहानी
आरोपियों ने पुलिस की मौजूदगी में भी आमने सामने होकर एक दूसरे पक्ष पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. जिसके बाद मौके पर सदर, महिला, दूधवाखारा पुलिस थाने का जाप्ता बुलाया गया और सीओ सिटी ममता सारस्वत ने हेलमेट पहन खुद मोर्चा संभाला और पत्थरबाजी हुए इलाके में पैदल मार्च किया. मौके पर तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए आरएसी और वज्र वाहन को तैनात किया गया. बहरहाल मौके पर हालात तनाव पूर्ण हैं, लेकिन पुलिस के काबू में हैं. पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को थाने बुला रही है और पत्थरबाजी करने वाले आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले रही है.