चूरू. सरदारशहर की बकरा मंडी में दो पक्षों में आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट की वारदात में जमकर लाठी-डंडे चले. इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष के दो युवक गंभीर घायल हो गए. घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, दूसरे पक्ष के चार व्यक्ति घायल हुए हैं. जिनका राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार जारी है. सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायलों को बयान लेकर जांच शुरू कर दी है. मारपीट की सूचना पर अस्पताल में जमकर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. थाना अधिकारी बलराज सिंह मान टीम सहित अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में एक बार तो दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट को लेकर अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया.