चूरू.जिले में कोविड-19 वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने और स्थितियों के प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला कलेक्टर संदेश नायक ने दो आरएएस अधिकारी को प्रभारी नियुक्त किया गया है. ये दोनों अधिकारी शहरी और ग्रामीण इलाके में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे.
बता दें कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर्स और होम क्वॉरेंटाइन की प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे. इसके साथ ही जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नरेंद्र चौधरी को चूरू शहर और अन्य शहरी क्षेत्रों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.
बड़ी संख्या में आ रहे हैं प्रवासी
वर्तमान में राज्य के बाहर के विभिन्न स्थानों, विशेषत: अत्यधिक संक्रमित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिक अपने गृह जिले चूरू में लौट रहे है. इन व्यक्तियों की प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ ही होम क्वारेंटाइन में रखे जाने की आवश्यकता है.