राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हरियाणा में गिरफ्तार शार्प शूटर ने उगले राज...सादुलपुर पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार - Lawrence Bishnoi shooter

हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में आए शार्पशूटर ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए हैं. आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

शार्प शूटर गिरफ्तार, हरियाणा शार्प शूटर,  अवैध हथियार बरामद, Haryana sharp shooter,  illegal arms recovered, Lawrence Bishnoi and Sampat Nehra gang, Lawrence Bishnoi shooter, Churu News
हरियाणा में गिरफ्तार शार्प शूटर ने उगले राज

By

Published : Sep 17, 2021, 9:45 PM IST

चूरू. हरियाणा की हिसार पुलिस की गिरफ्त में आए लॉरेंस बिश्नोई व संपत नेहरा गैंग के शार्प शूटर ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं. जिसके बाद सादुलपुर पुलिस ने कस्बे में दबिश देकर दो बदमाशों को हथियारो के साथ गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी गुरभुपेंद्र सिंह ने बताया कि 13 सितंबर को हिसार हरियाणा पुलिस ने लारेंश विश्नोई व सम्पत नेहरा गैंग के शार्पशूटर सादुलपुर निवासी सुनील कुमार उर्फ सुनिया को अवैध हथियार एवं दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया था. शॉर्पशूटर ने पुलिस पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया की गगोर निवासी दिनेश सहारण के पास एक लड़का बाहर से आया हुआ है जो किसी मामले में झुंझुनूं जिले से फरार है.

पढ़े:सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा : स्कूल व्याख्याता ने ऐसे बनाई डमी कैंडिडेट की गैंग, 1 की गिरफ्तारी ने खोल दिया पूरा राज, अब तक 6 दबोचे

सूचना पर थानाधिकारी गुरभुपेंद्र सिंह जाप्ते के साथ खेमाणा रोड पहुंचे जहां पुलिस को देख दोनो बदमाश खेतो में भागने लगे. इस पर पुलिस ने दोनों बदमाशों को पीछा करके पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दिनेश कुमार निवासी गगोर व दूसरे युवक ने अपना नाम वसीम खान उर्फ सोनू कायमखानी निवासी झुंझुनू बताया. पुलिस ने तलाशी के दौरान दिनेश के पास से देशी हथियार मय दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. जबकि वसीम के पास से चार जिंदा कारतूस मिले.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. साथ ही पता किया जाएगा कि आरोपी कहां वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. बता दें कि हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में आया शार्प शूटर सुनील कुमार गगोर अपने साथ ही दिनेश के साथ मिल सादुलपुर के पूर्व विधायक मनोज न्यागली के भाई की हत्या करने की फिराक में था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details