चूरू.सांखू फोर्ट के बालाजी नगर में दो मोटसाइकिलों की टक्कर हो गई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. जिसमें से 2 युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
पढे़ं:अलवर: मदद के लिए आई महिला के साथ सब इंस्पेक्टर ने पुलिस स्टेशन में किया दुष्कर्म
बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार युवक रणजीत महला डाबली से सांखू की तरफ आ रहा था तो दूसरी बाइक पर सवार सांखू फोर्ट निवासी होशियार सिंह भामी, पप्पूराम व रोहिताश सांखू से मलसीसर की तरफ जा रहे थे. बालाजी नगर के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए. वहां मौजूद लोगों ने घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने रणजीत महला व होशियार सिंह को मृत घोषित कर दिया.
पप्पूराम और रोहिताश को प्राथमिक उपचार के बाद हाई सेंटर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक दोनों युवक शादीशुदा थे. मृतक होशियार के दो पुत्र हैं, जिसमें एक दो साल का व दूसरा तीन साल का है. वहीं मृतक रणजीत भी दो बच्चों का पिता था. जिसके एक लडकी व लड़का है.