चूरू.जिला ब्लॉक के माध्यमिक शिक्षा के सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य की दो दिवसीय वाकपीठ बुधवार को शुरू हुई. वाकपीठ जिला मुख्यालय के राजकीय गोयनका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुई. वाकपीठ के उद्वघाटन समारोह की मुख्य अतिथि नगर परिषद की सभापति पायल सैनी रहीं.
दो दिन तक चलने वाली इस वाकपीठ में सरकारी विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार, शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी और नामांकन बढ़ाने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. इस मौके पर शिक्षा विभाग के ब्लॉकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
इस वाकपीठ में शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार, परीक्षा परिणाम उन्नयन, सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि, वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियां, प्राथमिक शिक्षा में सुधार और शिक्षा में नवाचारों का सफल क्रियान्वयन सहित कई बिन्दुओं पर वाकपीठ में शामिल प्रधानाचार्यो का मार्गदर्शन किया गया.