राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : संस्था प्रधानों की 2 दिवसीय वाकपीठ, शिक्षा में नवाचार और नामांकन बढ़ाने पर मंथन - rajasthan news

चूरू में प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य की दो दिवसीय संगोष्ठी बुधवार से शुरू हुई. दो दिन तक संस्था प्रधानों को शिक्षा में नवाचार और नामांकन बढ़ाने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी.

चूरू न्यूज, churu news
प्रधानाध्यापक ब्लॉक स्तरीय वाकपीठ शुरू

By

Published : Feb 19, 2020, 10:12 PM IST

चूरू.जिला ब्लॉक के माध्यमिक शिक्षा के सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य की दो दिवसीय वाकपीठ बुधवार को शुरू हुई. वाकपीठ जिला मुख्यालय के राजकीय गोयनका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुई. वाकपीठ के उद्वघाटन समारोह की मुख्य अतिथि नगर परिषद की सभापति पायल सैनी रहीं.

प्रधानाध्यापक ब्लॉक स्तरीय वाकपीठ शुरू

दो दिन तक चलने वाली इस वाकपीठ में सरकारी विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार, शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी और नामांकन बढ़ाने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. इस मौके पर शिक्षा विभाग के ब्लॉकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

इन मुद्दों पर हुई चर्चा
इस वाकपीठ में शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार, परीक्षा परिणाम उन्नयन, सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि, वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियां, प्राथमिक शिक्षा में सुधार और शिक्षा में नवाचारों का सफल क्रियान्वयन सहित कई बिन्दुओं पर वाकपीठ में शामिल प्रधानाचार्यो का मार्गदर्शन किया गया.

पढ़ें-अवैध बजरी खनन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का BJP ने किया स्वागत, सरकार ने कहा- देंगे कोर्ट में रिपोर्ट

इसी तरह ज्ञान संकल्प पोर्टल, शाला दर्पण पोर्टल, एसआईक्यू का प्रभावी संचालन, आत्मरक्षा और गुड टच बैड टच के बारे में भी जानकारी दी गई. समारोह में विद्यालय की छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई. दो दिन तक चलने वाली इस वाकपीठ का गुरुवार को समापन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details