सुजानगढ़ (चूरू).जिले के सुजानगढ़ उपखंड के दो लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. दोनों को कोरोना संदिग्ध के तौर पर रखा गया है. हालांकि अभी तक की जांच में दोनों कोरोना निगेटिव हैं. लेकिन, संदेह के आधार पर दोनों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
बताया जा रहा है कि इनमें से एक करीब 20 दिन पहले दुबई से आया था, दो दिन पहले सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं, दूसरा 11 मार्च को दुबई से लौटा था. बुखार होने पर चिकित्सकों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा है.