राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में दो कारों के बीच टक्कर, एक युवक की मौत - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

चूरू जिले में एनएच 52 पर दो कारों के बीच हुई भिड़ंत में एक (Two cars collide in Churu) युवक की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. घायलों को राजकीय भरतिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

one young man died,  road accident in churu
चूरू में दो कारों के बीच टक्कर.

By

Published : Jun 24, 2022, 6:42 PM IST

चूरू.जिले के दूधवाखारा थाना इलाके में एनएच 52 सिरसला के पास शुक्रवार दोपहर (Two cars collide in Churu) दो कारों के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों कारों में सवार चार जने घायल हो गए. घायलों को राजकीय भरतिया अस्पताल में ले जाया गया, जहां एक युवक की मौत हो गई. जबकि 3 लोगों का इलाज जारी है.

हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. पुलिस के मुताबिक एक कार में सादुलपुर की एमपी कॉलोनी निवासी अमित कुमार, ढिढाल निवासी युवती मनोज व लुटाणा निवासी राहुल सवार थे. जबकि दूसरी कार में बलजीत जाट निवासी रोहतक सवार था. एनएच 52 सिरसला के पास दोनों कारों के बीच टक्कर हो गई. टक्कर की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. लेकिन एक कार के शीशे बंद होने पर लोगों ने सरिए से शीशे को तोड़कर अमित, मनोज व राहुल व बाद में बलजीत सिंह को बाहर निकाला. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य घायलों का उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details