राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कृष्ण का 'बलिदान' : करंट की चपेट में आया मासूम..छोटे भाई कृष्ण ने बचाने की कोशिश में गंवाई जान - rajasthan news

चूरू में 6 साल का बच्चा करंट की चपेट में आ गया. भाई को तड़पता देख चार साल का मासूम उसे बचाने गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

brothers got electrocuted in Churu, Churu news
चूरू में दो मासूम को लगा करंट

By

Published : Sep 25, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 5:52 PM IST

चूरू.गांव नाकरासर में दो सगे भाई करंट की चपेट में आ गए. जिससे एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि एक मासूम गंभीर रूप से झुलस गया. परिजन बच्चों को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से झुलसे मासूम को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

चूरू के गांव नाकरासर में बिजली विभाग की लापरवाही मासूमों के लिए जानलेवा साबित हुई है. गांव नाकरासर में शनिवार को घर के पास दो सगे भाई 11 हजार केवी की लाइन की चपेट में आ गए. हादसे में चार साल के एक मासूम की मौत हो गई. जबकि 6 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. अस्पताल पहुंचे बालकों के परिजन और ग्रामीण ने बताया कि करंट की चपेट में 6 साल का युवराज आ गया. चार साल का छोटे भाई कृष्ण ने अपने भाई को जब तड़पते हुए देखा तो उसने करंट से छुड़ाने के लिए अपने भाई को पकड़ कर खींचना चाहा. वह भी करंट की चपेट में आ गया. जिसके बाद दोनों बालक बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े.

यह भी पढ़ें.चाकसू में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत और 5 घायल...REET परीक्षा देने जा रहे थे सीकर

परिजन दोनों को लेकर राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने 4 साल के मासूम को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही इसी विद्युत पोल की चपेट में आकर एक पशु की भी मौत हुई थी. जिसके बारे में विद्युत विभाग को सूचना भी दी गई थी लेकिन बावजूद इसके विद्युत विभाग ने लापरवाही बरतते हुए विद्युत पोल में दौड़ रहे. करंट को ठीक नहीं करवाया. जिसका खामियाजा एक मासूम को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा है. हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Sep 25, 2021, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details