राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Three drowned in pond : चूरू में गांव के तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत - तालाब में डूबने से दो सगे भाईयों सहित तीन की मौत

चूरू जिले के सुजानगढ़ की बीदासर तहसील के गांव ढढेरु गोदारान के तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत (Three drowned in pond in Churu) गई. गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव तालाब से बाहर निकाले. तीनों बकरियां चराने तालाब किनारे गए थे.

Two brothers and cousin died in Churu due to drowning in pond
गांव के तालाब में डूबने से दो सगे भाईयों सहित तीन की मौत

By

Published : Jul 6, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 11:52 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू). क्षेत्र की बीदासर तहसील के गांव ढढेरू गोदारान में किल्डाली जोहड़ तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों सहित एक चचेरे भाई की मौत हो (Two brothers and cousin died in Churu) गई. तीनों बकरियां चराने तालाब के किनारे गए थे.

वहां तालाब में नहाते समय 15 वर्षीय छोटूराम मेघवाल, 22 वर्षीय कानाराम और 15 वर्षीय गोपाल मेघवाल की मौत हो गई. वहीं स्थानीय गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को तालाब से बाहर निकाला. सूचना पर थानाधिकारी महेंद्र कुमार और तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे. तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर बीदासर स्थित राजकीय गोवर्धन प्रसाद टांटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

चूरू में गांव के तालाब में डूबने से तीन की मौत...

पढ़ें:Barmer Big News : नाड़ी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, 1 का इलाज जारी...

Last Updated : Jul 6, 2022, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details