सट्टे पर पुलिस की धरपकड़, 15 हजार कैश और लाखों के हिसाब के साथ दो युवक गिरफ्तार - Churu
चूरू पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाते दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों युवकों के पास से 15 हजार रुपए कैश, एक एलईडी, 3 मोबाइल समेत करीब चार लाख रूपए का हिसाब बरामद किया है.
चूरू कोतवाली थाना पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाते दो युवकों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों सटोरिए आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाते थे. कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार इन सटोरियों से 15 हजार नगद व एक एलईडी, एक सेट टॉप बॉक्स, 3 मोबाइल फोन सहित चार लाख रुपए के हिसाब किताब की पर्चियां जब्त की है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों सटोरिए मनीष और सरजीत ने निरंजन से ऑनलाइन सट्टे की लाइन ले रखी थी. कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार दोनों सटोरियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वही मामले में अन्य युवकों के लिप्त होने की संभावना जताई जा रही है. जिसकी जांच चूरू महिला थाना अधिकारी को सौंपी है.