चूरू. जिले की रतननगर थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए हरियाणा निर्मित 6 लाख की अवैध शराब जब्त की है. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी कंटेनर में सेब की आड़ में तस्करी कर रहे थे.
थानाधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान रतननगर तिराहे पर कंटेनर को रोककर तलाशी ली. कंटेनर में सेब की पेटियों की आड़ में अवैध रूप से हरियाणा निर्मित शराब भरी हुई थी. जिस पर कंटेनर को जब्त कर असम निवासी आरोपी शंकरलाल और जोधपुर के चौपासनी निवासी रणवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.