राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः सेब की पेटियों की आड़ में शराब की तस्करी...दो गिरफ्तार - Liquor smuggling in Churu

चूरू जिले में पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त की. आरोपी सेब की पेटियों की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे थे.

सेब की पेटियां , शराब तस्करी , चूरू में शराब तस्करी, apple boxesm,  alcohol smuggling,  Liquor smuggling in Churu
शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 4, 2021, 7:52 PM IST

चूरू. जिले की रतननगर थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए हरियाणा निर्मित 6 लाख की अवैध शराब जब्त की है. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी कंटेनर में सेब की आड़ में तस्करी कर रहे थे.

थानाधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान रतननगर तिराहे पर कंटेनर को रोककर तलाशी ली. कंटेनर में सेब की पेटियों की आड़ में अवैध रूप से हरियाणा निर्मित शराब भरी हुई थी. जिस पर कंटेनर को जब्त कर असम निवासी आरोपी शंकरलाल और जोधपुर के चौपासनी निवासी रणवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें:शौक के लिए 5 दोस्तों ने मिलकर बनाई गैंग, पिकअप चालक से 36 हजार लूटे...पांचों गिरफ्तार

थाना अधिकारी ने बताया कि जब्त अवैध शराब का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 6 लाख रुपए है. उन्होंने बताया कि तस्करो ने पूछताछ में बताया कि अवैध शराब चंडीगढ़ के पास से भरी थी और गुजरात ले जा रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details