सुजानगढ़ (चूरू). 11 नवंबर को एक राहगीर महिला को कार में बैठाकर बदमाशों ने गहने लूट लिए थे. साथ ही महिला से मारपीट भी की गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि 11 नवंबर को रामनिवास पुत्र भगवानाराम जाट निवासी धां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें उसने बताया कि सफेद रंग की कार में सवार अज्ञात व्यक्तियों ने धां स्थित फौजी होटल के पास से उसकी मां सोहनी देवी को जबरदस्ती गाड़ी में उठा ले गए और मारपीट की. बदमाशों ने उसकी सोने की गलसरी, मंगल सूत्र, कानों के झुमके भी छीन लिए और सोहनी देवी को चौधरी होटल सुजानगढ़ के पास छोड़ दिया. डीएसपी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने मौका मुआयना कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.