चूरू. नागालैंड की महिला को नौकरी के बहाने राजस्थान बुलाने और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने और बेचने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. चूरू के महिला थाने में महिला ने 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.
2018 में महिला को नौकरी का झांसा देकर राजस्थान बुलाया गया था क्या है पूरा मामला
17 सितंबर 2020 को चूरू के महिला थाने में नागालैंड की एक महिला ने उसको बेचने और दुष्कर्म करने का केस दर्ज करवाया था. महिला ने बताया कि उसको 2018 में नौकरी का झांसा देकर राजस्थान बुलाया गया था. यहां आने के बाद उसे तीन बार अलग-अलग लोगों को बेचा गया. उसके साथ तीनों ही लोगों ने दुष्कर्म किया. महिला ने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म का सिलसिला लगातार जारी था. तभी उसे पता चला कि उसे फिर से किसी को बेचने की तैयारी की जा रही है. जिसके बाद वह मौका देखकर आरोपियों के चंगुल से भाग निकली और पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया.
पढे़ं:धौलपुरः बसेड़ी पुलिस ने हथकढ़ शराब बनाते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध शराब भी जब्त
सब इंस्पेक्टर मनजीत कौर ने बताया कि नागालैंड की युवती ने राजस्थान में अलग-अलग लोगों द्वारा खरीद-फरोख्त करने और दुष्कर्म करने का केस दर्ज करवाया था. जिसके बाद तीन लोगों के खिलाफ 376 (2)(n), 323, 370, 506, 344, 120b IPC की धाराओं में केस दर्ज किया गया. पीड़िता का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाया गया और मामले में कार्रवाई करते हुए सीकर के सुजानपुरा निवासी रमेश जांगिड़ और नागौर के किशोर जांगिड़ को गिरफ्तार किया गया है.