राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: पुलिस गिरफ्त में ठग, नकली चांदी को बताकर बेचते थे असली - churu crime news

चूरू में नकली चांदी को असली चांदी बताकर ज्वेलर्स को चपत लगाने वाले ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस की ओर से पूछताछ में ठगों ने नकली चांदी के बदले चांदी के अन्य सामान और नगद रुपए लेने की बात कबूली है. फिलहाल गिरफ्तार ठगों से पूछताछ जारी है, जिसमें कई ठगी की और वारदातों के खुलासे होने के आसार हैं.

चूरू न्यूज, राजस्थान न्यूज, churu news, rajasthan news
जिले में ठगी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 4, 2020, 8:34 AM IST

चूरू. जिले में नकली चांदी को असली चांदी बता ज्वेलर्स को ठगने वाले ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मजबूरी का हवाला देकर नकली चांदी ज्वेलर्स को बेचते थे. गुरुवार को आरोपी ठगी की वारदात को अंजाम देकर निकल रहे थे तभी व्यापारियों ने उन्हें पकड़ लिया.

जिले में ठगी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. बता दें कि बदलते वक्त के साथ ठगों ने भी ठगी के नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं. साथ ही पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में एक श्री डूंगरगढ़ का निवासी है तो दूसरा बीदासर का जो गुरुवार को शहर के मुख्य बाजार में किसी को ठगी का शिकार बनाने के लिए तलाश रहे थे.

वहीं, गिरफ्तार आरोपी शहर के सोने, चांदी के विक्रेताओं को अपनी मजबूरी का हवाला देकर नकली चांदी बेचने की फिराक में थे. आरोपी अपनी नकली चांदी बेचने के लिए शहर की कई दुकानों में गए. जहां उन्होंने अपनी चांदी के बदले चांदी के अन्य सामान और नगद रुपए लेने की बात कही. इसके अलावा ठगों ने मुख्य बाजार के एक ज्वेलर्स को अपना शिकार बनाया.

जिसमें नकली चांदी के बदले उक्त ज्वेलर से चांदी का सामान व नगद रुपए ले लिए. आरोपी ठग जैसे ही ठगी की वारदात कर निकलने लगे तो अन्य ज्वेलर्स जिनके पास आरोपी पहले गए थे. उन्होंने दोनों ठगों को मौके पर ही दबोच लिया और उन्हें कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

पढ़ें:चूरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 21 लाख की नशे की खेप के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

जिसके बाद सामने आया कि उन्हें यह चांदी बेचने के बदले 400 रुपए मजदूरी मिलती थी. जिसके बाद आशंका यह जताई जा रही है कि नकली चांदी को असली चांदी बता ठगी करने का कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है. बरहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी यह नकली चांदी कहां से लाए थे और इस गिरोह के तार कहां तक फैले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details