सादुलपुर (चूरू).इन दिनों राजस्थान में वांछित अपराधियों के धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के हमीरवास थाना पुलिस ने रविवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी हत्या के मामले में कई दिनों से वांछित चल रहे थे. वहीं, थाना पुलिस ने इनके पास से एक अवैध पिस्टल के साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
डीएसपी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक एवं जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत पुलिस ने गश्त के दौरान जैसे ही थिरपाली बड़ी गांव की रोही में सुहागो की ढाणी की ओर रास्ते पर पहुंचे. इस दौरान दो युवकों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिस पर शक होने पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें दबोच लिया.
इसके बाद जब उनसे पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक जवाब देने पर आरोपी झुंझुुनु निवासी 26 वर्षीय प्रमोद कुमार की तलाशी ली गई. इस पर उसके पास से एक अवैध पिस्टल 7.65 एमएम बोर और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इसके साथ ही दूसरा युवक 22 वर्षीय अभिषेक उर्फ लोडिया की तलाशी ली गई, तो उसके पास से तीन जिंदा कारतूस 7.65 एमएम बरामद किए. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.