चूरू. जिला मुख्यालय पर अब भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान का असर दिखने लगा है. लॉकडाउन और भीषण गर्मी के कहर के चलते जहां सड़कों पर दिनभर सन्नाटा पसरा नजर आया. वहीं कोरोना काल में ड्यूटी पर तैनात जवान भी भीषण गर्मी से बेहाल दिखाई दिए.
चूरू में मंगलवार का तापमान 44 डिग्री बता दें कि पुलिस का कोई जवान गमछे का सहारा ले धूप से बचता नजर आया, तो कोई पानी से हलक तर करते नजर आया. चूरू जिला मुख्यालय पर लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. जिसका असर भी अब शहर में साफ देखा जा रहा है. वहीं, पानी का छिड़काव कर लोग गर्मी को कम करने का प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें-राज्य सरकार ने प्रवासी श्रमिकों की नहीं की प्रॉपर स्क्रीनिंग: राजेंद्र राठौड़
गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों के बीच यहां अब शहर में तरबूज भी बिकने को आ गए हैं. कूलर और पंखों की बिक्री में भी तेजी आई है. अंचल में बढ़ते तापमान की अगर बात करें तो 16 मई को यहां का तापमान 41.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, 7 मई को यहां तापमान 43.0 डिग्री दर्ज किया गया और 18 मई को यहां तापमान 43.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, 19 मई को यहां अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम जानकारों की माने तो अंचल के लोगों को बहरहाल गर्मी के तेवरों से राहत के कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं.