राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: 19 क्विंटल डोडा पोस्त से भरा ट्रक जब्त, खलासी गिरफ्तार, चालक फरार - राजलदेसर थाना पुलिस

चूरू के राजलदेसर थाना इलाके में नेशनल हाईवे-11 पर एक मिनी ट्रक से 19 क्विंटल डोडा पोस्त जब्त किया गया है. इस मामले में ट्रक खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, ट्रक चालक की तलाश अभी भी जारी है.

चूरू समाचार, churu news
19 क्विंटल डोडा पोस्त से भरा ट्रक जब्त

By

Published : Aug 6, 2020, 6:34 PM IST

रतनगढ़ (चूरू).इन दिनों प्रदेश में तस्करों के हौसले बुलंद चल रहे है. इस बीच पुलिस भी पीछे नहीं है. इन तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस हर तरीके से तैयार रही है. इसी क्रम में जिले की राजलदेसर थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह नाकाबंदी के दौरान 19 क्विंटल डोडा पोस्त से भरा हुआ एक मिनी ट्रक जब्त किया है. इस दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. लेकिन खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे-11 पर रतनगढ़ की ओर से डाक पार्सल लिखा हुआ एक ट्रक आ रहा है, जिसमें डोडा पोस्ट भरकर ले जाया जा रहा है. इस पर कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी की गई. इसके बाद मुखबिर द्वारा बताए गए ट्रक को रुकवाया गया. इस दौरान मौके पर ही चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

पढ़ें-चूरू: 9 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा 'अगस्त क्रांति सप्ताह', होंगे कई कार्यक्रम

इस दौरान झारखंड निवासी ट्रक खलासी इरफान से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मिनी ट्रक में डोडा पोस्त भरा हुआ है. जब मिनी ट्रक की तलाशी ली तो उसमें करीब 19 क्विंटल डोडा पोस्त भरा हुआ था, जिसका बाजार मूल्य करीब 60 से 70 लाख रुपए है. इस पर खलासी इरफान को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही ट्रक चालक झारखंड निवासी शहनवाज अख्तर की तलाश जारी है.

पूछताछ में पता चला है कि उक्त ट्रक रांची से बीकानेर जाना बताया जा रहा है. फिलहाल, आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. वहीं, राजलदेसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए रिपोर्ट रतनगढ़ एसएचओ महेंद्र चावला को सौंप दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details