चूरू.सिरसली गांव से रविवार को पूनिया कॉलोनी के शादी समारोह में शामिल होने आ रही बस को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बस में सवार करीब 20 लोग घायल हो गए. तेज आवाज सुनकर वहां मौजूद आस-पास के लोग पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. निजी वाहनों से सभी घायलों को उपचार के लिए राजकीय भरतिया अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
कोतवाली थाने के एएसआई गिरधारी लाल सैनी ने बताया कि 40 से ज्यादा लोग बस में सवार होकर पूनिया कॉलोनी में शादी समारोह से पहले आयोजित भोज में शामिल होने के लिए आ रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं, इनमें महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल हैं. घटना की सूचना लगने पर सीओ सिटी राजेन्द्र बुरडक भी अस्पताल पहुंचे.
पढे़ं. Road Accident in Sirohi : गौतम ऋषि मेले में जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 की मौत, 25 घायल
अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड पर :घायलों के अस्पताल पहुंचने से पहले ही पुलिस ने हादसे की सूचना अस्पताल प्रशासन को दे दी थी. साथ ही उन्हें बताया कि घायलों की संख्या अधिक है. ऐसे में आनन-फानन में चिकित्सकों को सूचना दी गई. चिकित्सक भी अस्पताल पहुंचे और घायलों को इलाज शुरू किया. फिलहाल सभी का उपचार किया जा रहा है. एक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.
ये हुए घायल :घायलों में दिनेश 23 साल निवासी सिरसली, विकास उम्र 18 निवासी सिरसली, अनिल 17 साल निवासी सिरसली, जयपाल 25 साल निवासी सिरसली, आईना उम्र 21, अभिशा उम्र 21, मंजू उम्र 24, सरोज उम्र 22, कौशल्या उम्र 27, समिष्टा 33 साल, लीलाधर 35 साल, जगदीश 66 साल निवासी सिरसली, मनीष उम्र 14 निवासी सिरसली, सुभाष भाकर उम्र 40 निवासी सिरसली, विक्रम 15 साल निवासी सिरसली, संदीप उम्र 17 और 2 साल का बच्चा भी शामिल है.